देश की खबरें | मिर्जापुर और रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत

लखनऊ (उप्र), दो सितंबर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और रायबरेली जिलों में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मिर्जापुर और रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर दुख प्रकट किया है और शोक संतप्‍त परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है।

मिर्जापुर से मिली खबर के अनुसार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मगरदहा ग्राम में बारिश से बचने के लिए चार युवक महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए और उसी दौरान आकाशीय वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में चारो आ गए।

उन्होंने बताया कि चारों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विन्ध्याचल लाया गया और हालत गंभीर होने पर मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया जहां रोहित उर्फ मोहित यादव (18) तथा अरुण कुमार गौड़ (17) की उपचार के दौरान मौत हो गई तथा अन्य दो युवक आर्यन व लवकुश आंशिक रूप से घायल हैं, तथा खतरे के बाहर है।

रायबरेली से मिली खबर के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के महाबल गंज मजरे सिकंदरपुर निवासी एक किसान की शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार महाबल गंज मजरे सिकंदरपुर निवासी शुभकरन उर्फ फूलनाथ (60) शुक्रवार की सुबह अपने खेतों पर धान की फसल देखने गये थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। तहसीलदार अनिल पाठक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मिर्जापुर और रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस दैवीय आपदा के मृतक के परिवारीजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)