देश की खबरें | दिल्ली में हथियार पहुंचाने वाले तीन लोग गिरफ्तार, 15 पिस्तौल बरामद

नयी दिल्ली, 17 जुलाई दिल्ली में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 पिस्तौल बरामद की गई हैं, जिनकी वे यहां आपूर्ति करने वाले थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजस्थान के धौलपुर के निवासियों प्रशांत मीणा (21) और कमल मीणा (27) तथा उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी गगन सारस्वत (23) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से 18 मैग्जीन के साथ नौ अर्द्धस्वचालित पिस्तौल और छह अन्य पिस्तौल बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, इन हथियारों की दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब में अपराधियों तथा हथियार तस्करों को आपूर्ति की जानी थी।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, तीनों व्यक्तियों ने खुलासा किया कि उन्होंने खरगोन (मध्य प्रदेश) में एक हथियार आपूर्तिकर्ता से पिस्तौल खरीदी थी और दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब व राजस्थान में अपराधियों को इनकी आपूर्ति की जानी थी।

पुलिस ने कहा कि प्रशांत उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पांच मामलों में और कमल राजस्थान में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज दो मामलों में नामजद है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले दो साल में मध्य प्रदेश से 300 पिस्तौल दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में अपराधियों को पहुंचाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)