Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान लिफ्ट हादसे में फसे 15 लोगों को सुरक्षित निकाला (Watch Video)
राजस्थान के नीम का थाना जिले में एक खदान में फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधिकारियों समेत टीम के 15 सदस्यों में से तीन को बुधवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान के नीम का थाना जिले में एक खदान में फंसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधिकारियों समेत टीम के 15 सदस्यों में से तीन को बुधवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी. चिकित्सा सहायता में लगे एक चिकित्सक ने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं और बाकी को भी जल्द बाहर निकाला जाएगा. झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार रात लिफ्ट की रस्सी टूटने से 15 अधिकारी व कर्मचारी फंस गए हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने और प्रभावितों को हरसंभव मदद एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है. चिकित्सा सहायता में शामिल डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि बचाव टीम द्वारा बचाए गए तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बाकी 12 लोगों को भी कुछ देर में बाहर निकाल लिया जाएगा.उन्होंने कहा, "सभी को बचा लिया गया है। उनमें से तीन को खदान से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है। उनके शरीर में फ्रैक्चर हैं." यह भी पढ़ें : Rajasthan HCL Mine Accident: राजस्थान के HCL खदान में फंसे सभी 14 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया, लिफ्ट टूटने के कारण हुआ था हादसा- VIDEO
राजस्थान लिफ़त हादसा:
यह घटना तब घटी जब सतर्कता टीम सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी। पुलिस ने कहा कि जब वे ऊपर आने वाले थे, तो शाफ्ट या 'कैग' की एक रस्सी टूट गई. मुख्यमंत्री शर्मा ने बुधवार सुबह 'एक्स' पर लिखा, ‘‘झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई. संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)