देश की खबरें | महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में मंगलवार को राजमार्ग पर एक ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोंडिया, 31 अक्टूबर महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में मंगलवार को राजमार्ग पर एक ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह हादसा देवरी तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर धोबीसराड गांव के पास तड़के हुआ।

सहायक पुलिस निरीक्षक अंजोरी गंगाकचूर ने कहा कि एक ट्रक, जो खराब हो गया था, उसकी मरम्मत चल रही थी, तभी तेज गति से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि चालक रोशन भीमराव सोनुले (35), अनवरखान अत्तरखान पठान (26) और चालक के सहायक (क्लीनर) प्रमोद नामदेवराव इंगले (40) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि पठान का शरीर ‘स्टीयरिंग’ और सीट के बीच फंस गया था और उसे कटर की मदद से निकालना पड़ा।

इस दुर्घटना के संबंध में देवरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\