तमिलनाडु में कोविड-19 से तीन और मौतें, 477 नये मामले सामने आए
उन्होंने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से जो तीन मौतें हुई हैं उनमें 74 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है।
चेन्नई, 16 मई तमिलनाडु में कोविड-19 से शनिवार को तीन और लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 477 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,585 हो गई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से जो तीन मौतें हुई हैं उनमें 74 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने बताया कि इन मौतों के साथ राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 74 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के मामले में राजधानी अभी शीर्ष पर है और नये मामलों में 332 अकेले चेन्नई से आए हैं।
मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि नये सामने आए 477 मामलों में 93 वे लोग हैं जो दूसरे राज्यों या विदेशों से आए हैं।
भास्कर ने कहा कि गत कुछ दिनों से राज्य में नये मामले आने की गति में कमी आई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)