देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत, संक्रमण के 22 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए और इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, पांच सितंबर हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए और इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद राज्य में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,852 हो गई और मृतकों की संख्या 52 पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Karnataka II PUC Supplementary Exam 2020: कर्नाटक में ये छात्र मुफ्त में कर सकते है केएसआरटीसी की बसों में सफर.

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार ऊना,कांगड़ा और मंडी में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हो गई।

विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि 22 नए मामलों में 12 मरीज मंडी के, नौ मरीज कांगड़ा के और एक मरीज कुल्लू का है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी यादव ने आगामी चुनाव के लिए कसी कमर, रोजगार का वादा करते हुए जारी किया टोल फ्री नंबर.

राज्य में अभी 1,822 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 4,932 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\