जरुरी जानकारी | बीएसएनएल, एमटीएनएल के सीएमडी रवि को तीन महीने का विस्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दूरसंचार विभाग ने सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे रॉबर्ट जे रवि का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

नयी दिल्ली, 14 जनवरी दूरसंचार विभाग ने सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे रॉबर्ट जे रवि का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

यह विस्तार केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी के अधीन है। मंगलवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने एक अंतरिम आदेश के जरिये रवि का अतिरिक्त प्रभार बढ़ा दिया है।

दूरसंचार विभाग में उप महानिदेशक (मानक अनुसंधान और नवाचार) रवि को 13 जुलाई, 2024 को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उसके पहले सरकार ने तत्कालीन सीएमडी पी के पुरवार के सेवा विस्तार के आवेदन को खारिज कर दिया था।

नियामकीय सूचना के मुताबिक, रवि को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार 15 जनवरी, 2025 से 14 अप्रैल, 2025 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ाया जाता है। यह आदेश मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी के अधीन है।

सरकारी दूरसंचार कंपनियों के सीएमडी के तौर पर रवि ने बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क की स्थापना में तेजी लाने और 6.4 लाख गांवों एवं सभी 2.64 लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले भारतनेट चरण-3 के लिए निविदा को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक, अक्टूबर, 2024 तक भारतनेट चरण-1 और चरण-2 के तहत 2,14,283 ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड सेवा के लिए तैयार कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\