देश की खबरें | श्रीनगर में सेल्समैन की हत्या करने के आरोप में लश्कर से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन व्यक्तियों को इस महीने की शुरुआत में यहां एक कश्मीरी पंडित व्यवसायी की दुकान पर काम करने वाले एक सेल्समैन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
श्रीनगर, 23 नवंबर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन व्यक्तियों को इस महीने की शुरुआत में यहां एक कश्मीरी पंडित व्यवसायी की दुकान पर काम करने वाले एक सेल्समैन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एजाज अहमद लोन, नसीर अहमद शाह और शौकत अहमद डार के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में श्रीनगर के बोहरी कादल इलाके के पास संदीप मावा की दुकान पर काम करने वाले इब्राहिम अहमद की हत्या कर दी थी।
अधिकारी ने कहा कि महाराजगंज पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया था और अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अधिकारियों को अपराध में लोन, शाह और डार की संलिप्तता के बारे में पता चला। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बाद में उन्हें मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि वे अपराध में शामिल थे।’’
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं और उन्होंने सीमा पार से अपने आकाओं के निर्देश पर हमले को अंजाम दिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘साथ ही यह भी पता चला कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति पिछले चार महीनों से पाकिस्तान में आतंकवादी आकाओं के संपर्क में थे। उनके खुलासे पर, अपराध में प्रयुक्त हथियार - एक पिस्तौल और सात गोलियां और एक ग्रेनेड सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है।’’
उन्होंने कहा कि अपराध को अंजाम देने में तीनों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)