श्रीनगर, 21 अगस्त : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: संसदीय समिति ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा किया, बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की
गोलीबारी के दौरान जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध तीन आतंकवादी मारे गए. तलाश अभियान जारी है. दो दिनों में इस जिले में मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है.