देश की खबरें | दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में मां बेटी सहित तीन की मौत

बाराबंकी (उप्र), दो जनवरी जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गई ।

पुलिस के मुताबिक, थाना कुर्सी क्षेत्र में कल रात तेज रफ्तार ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मारने से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी चला रहे युवक को मामूली चोटें आई हैं।

कुर्सी थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया की लखनऊ के थाना सरोजनीनगर निवासी 55 वर्षीय सिराज अहमद, अपनी बेटी 23 वर्षीय उजमा व तीन वर्षीय नातिन आयत के साथ स्कूटी से अमरसंडा गांव जा रहे थे।

इस दौरान लखनऊ-महमूदाबाद रोड पर ग्राम अनवारी के निकट पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी चला रहे सिराज दूर जा गिरे, जबकि उजमा व उसकी बेटी आयत को ट्रक कुचलते हुए निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

कुर्सी थाना प्रभारी शुक्ल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। सिराज को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। मामला दर्ज कर ट्रक चालक की खोज की जा रही है है।

दूसरी घटना में बड्डूपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम खैरा का रहने वाला 30 वर्षीय अंबुज कुमार सोमवार को मोटरसाइकिल से अपने ससुराल जा रहा था।

महमूदाबाद कुर्सी मार्ग पर स्थित ग्राम कथुरी कला के पास मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। गंभीर रूप से घायल अंबुज को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)