देश की खबरें | बेंगलुरु हवाई अड्डे से तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से तीन कथित अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बेंगलुरु, 12 अगस्त कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से तीन कथित अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि श्यान दास (25), निखिलेश दास (34) और अमीन मोहम्मद चौधरी (27) को आव्रजन अधिकारियों ने करीब एक हफ्ते पहले संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था।
पुलिस ने बताया कि तीनों के दस्तावेजों के सत्यापन से खुलासा हुआ कि वे पड़ोसी देश के रहने वाले हैं और वर्ष 2013 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे।
उन्होंने बताया कि भारत में दाखिल होने के बाद वे कुछ सालों तक पश्चिम बंगाल में रहे और आधार कार्ड और भारतीय पासपोर्ट सहित जरूरी दस्तावेज हासिल किए।
उन्होंने बताया कि बेंगलुरु आने के बाद उन्होंने विभिन्न कंपनियों में काम किया।
पुलिस ने बताया कि केआईए अधिकारियों ने शक होने पर जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी हैं और भारत में गैर कानूनी तरीके से दाखिल हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)