देश की खबरें | हापुड़ में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

हापुड़ (उत्तर प्रदेश), एक मई हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रविवार को मंसूरपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह तीनों युवक बाइक से दिल्ली से रामपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में थाना हापुड़ क्षेत्र में मंसूरपुर कट के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रामपुर जिले के आमिर, शाहरुख और बरेली जिले के ईदुल के रूप में हुई है।

कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि बाइक को टककर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)