देश की खबरें | दो हत्याओं के आरोप में तीन गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कसारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक केडी कोल्हे ने कहा कि पीड़ितों में से एक का शव छह फरवरी को मिला था, जबकि दूसरे का शव तीन फरवरी को वैतरणा नदी में मिला।

कसारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक केडी कोल्हे ने कहा कि पीड़ितों में से एक का शव छह फरवरी को मिला था, जबकि दूसरे का शव तीन फरवरी को वैतरणा नदी में मिला।

पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मकोदा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है। मृतकों में से एक हाथ पर कुछ नाम गुदे हुए थे, जिसकी पहचान दीपक ठोके (25) के रूप में हुई।

हत्या के आरोप में पुलिस ने पेंट्या चित्तारी (38), साईकुमार कदमाची (22) और किशोर शेट्टी (29) को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि चौथा आरोपी सागर तेलंग फरार है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने ठोके के साथ-साथ दूसरे विक्रेता की भी हत्या करने की बात कबूल की, जिसका शव उन्होंने कसारा घाट में फेंक दिया था। कसारा घाट पीड़ित की पहचान रिंकू गुप्ता के रूप में हुई है, जो उल्हासनगर क्षेत्र में ट्रेनों में पानी बेचता था।

अधिकारी ने बताया कि यह पता चला कि आरोपी और दोनों पीड़ित ट्रेनों में मिनरल वाटर बेचते थे और उनके बीच पैसे को लेकर विवाद था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\