देश की खबरें | कोलकाता के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोलकाता के दो प्रमुख स्कूलों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल मिले जिसके बाद प्रबंधन ने छुट्टी घोषित कर विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, 25 जून कोलकाता के दो प्रमुख स्कूलों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल मिले जिसके बाद प्रबंधन ने छुट्टी घोषित कर विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से में आनंदपुर इलाके में स्थित ‘कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल’ और तलतला में स्थित कलकत्ता बाल विद्यालय को ईमेल प्राप्त हुए, जिनमें दावा किया गया कि दोपहर में कक्षाओं के बीच बम फट जाएगा।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आनंदपुर थाने की एक टीम कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल और एक अन्य टीम तलतला के कलकत्ता बाल विद्यालय पहुंची। श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने दोनों परिसरों और उनके आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली। कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।’’
दोनों शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारियों ने धमकी के बाद लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय को सूचित किया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। और जानकारी जुटाने के लिए ईमेल के आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)