खेल की खबरें | थॉमस-उबेर कप ड्रा : चैम्पियन भारत ग्रुप में इंडोनेशिया और महिला टीम चीन के साथ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. थॉमस और उबेर कप के शुक्रवार को यहां हुए ड्रा में मौजूदा चैम्पियन भारतीय पुरुष टीम को मजबूत इंडोनेशिया के साथ जबकि महिला टीम को दमदार चीन के साथ रखा गया।

चेंगडू (चीन), 22 मार्च थॉमस और उबेर कप के शुक्रवार को यहां हुए ड्रा में मौजूदा चैम्पियन भारतीय पुरुष टीम को मजबूत इंडोनेशिया के साथ जबकि महिला टीम को दमदार चीन के साथ रखा गया।

भारतीय टीम अपने पहले खिताब का बचाव करने उतरेगी और उसे मुश्किल ग्रुप में रखा गया है।

भारत के अलावा ग्रुप सी में पिछले साल की उपविजेता और रिकॉर्ड 14 बार की विजेता इंडोनेशिया, थाईलैंड और इंग्लैंड की टीम शामिल हैं।

भारत 2022 में बैंकॉक में हुए फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप जीतने वाला दुनिया का छठा देश बना था।

उबेर कप में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को ग्रुप ए में मेजबान और टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम चीन (15 बार की विजेता) के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें अन्य टीमें कनाडा और सिंगापुर हैं।

भारतीय महिला टीम तीन बार 1957, 2014 और 2016 में उबेर कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

भारतीय पुरुष टीम ने गत चैम्पियन होने के कारण स्वत: ही क्वालीफाई कर लिया जबकि महिलाओं ने इस साल की शुरुआत में मलेशिया में बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद कट हासिल किया।

यह टूर्नामेंट 27 अप्रैल से पांच मई तक चीन के चेंगडू में आयोजित किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\