देश की खबरें | काशी तमिल संगमम का तीसरा संस्करण 15 से 24 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा: प्रधान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को घोषणा की कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर केंद्रित कार्यक्रम ‘काशी तमिल संगमम’ का तीसरा संस्करण 15 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।
नयी दिल्ली, 15 जनवरी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को घोषणा की कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर केंद्रित कार्यक्रम ‘काशी तमिल संगमम’ का तीसरा संस्करण 15 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा।
प्रधान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन शिक्षण केंद्रों तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाना और उसकी पुन: पुष्टि करना है। दस दिवसीय यह कार्यक्रम 15 फरवरी से शुरू होगा।’’
काशी तमिल संगमम का महीने भर चलने वाले पहला संस्करण 2022 में आयोजित किया गया था। दूसरा संस्करण 2023 में 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया गया था।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास और काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) कार्यक्रम के लिए दो कार्यान्वयन एजेंसियां हैं। इस वर्ष, सरकार ने तमिलनाडु से लगभग 1,000 प्रतिनिधियों को बुलाने का फैसला किया है। इनमें छात्र, शिक्षक और लेखक; किसान और कारीगर; पेशेवर और छोटे उद्यमी; महिलाएं (स्वयं-सहायता समूह, मुद्रा ऋण लाभार्थी, डीबीएचपीएस प्रचारक); स्टार्ट-अप, नवोन्मेष, शिक्षा प्रौद्योगिकी और अनुसंधान से प्रतिभागी शामिल होंगे।
विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत तमिल मूल के लगभग 200 छात्रों का एक अतिरिक्त समूह काशी और तमिलनाडु के बीच संबंधों को जीवंत करने के लिए इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा।
आईआईटी-मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि ने कहा, ‘‘तमिलनाडु से कुल 1,000 प्रतिभागी, बराबर संख्या के पांच समूहों में विभाजित होकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे छात्र, शिक्षक, किसान, कारीगर, पेशेवर और छोटे उद्यमियों के अलावा महिलाओं और शोधकर्ताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों से होंगे। इसके अलावा, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 200 तमिल छात्रों का एक समूह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगा और उन्हें वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या का स्थानीय दौरा करने का मौका मिलेगा।’’
तीसरे संस्करण का एक मुख्य आकर्षण यह है कि कार्यक्रम का आयोजन ऐसे समय होगा जब महाकुंभ मेला भी आयोजित हो रहा है। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। प्रतिनिधियों को महाकुंभ मेले के दौरान "शाही स्नान" और अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)