विदेश की खबरें | नये जलवायु वित्त पैकेज पर सहमति बनाने में अभी लंबा रास्ता तय करना है: सीओपी29 अध्यक्ष
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अजरबैजान ने सोमवार को कहा कि उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के अनुरुप ढलने में विकासशील राष्ट्रों के समर्थन के लिए नये जलवायु वित्त पैकेज पर सहमति बनाने में देशों को अभी लंबा सफर तय करना है।
बाकू, 18 नवंबर अजरबैजान ने सोमवार को कहा कि उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन के अनुरुप ढलने में विकासशील राष्ट्रों के समर्थन के लिए नये जलवायु वित्त पैकेज पर सहमति बनाने में देशों को अभी लंबा सफर तय करना है।
अजरबैजान, इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र (संरा) जलवायु सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
सीओपी29 के अध्यक्ष मुख्तार बाबायेव ने संवाददताओं को संबोधित करते हुए मुख्य मुद्दों को हल करने में धीमी गति को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने मंत्रियों को जिम्मेदारी लेने और तेज गति से कार्य करने का आह्वान किया।
बाबायेव ने कहा, “न्यू कलेक्टिव क्वांटिफाइड गोल (एनसीक्यूजी) पर अभी लंबा रास्ता तय करना है।”
उन्होंने कहा कि राजनेताओं को तुरंत और रचनात्मक तरीके से एकजुट होना है।
बाबायेव ने यह भी कहा कि इस सप्ताह ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में होने वाली जी-20 देशों के प्रमुखों की बैठक ‘प्रगति के लिए आवश्यक है’।
अध्यक्ष ने कहा कि सीओपी29 की सफलता उनकी (जी-20 देशों की) प्रतिबद्धता पर निर्भर करती है।
संयुक्त राष्ट्र जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने विशेष रूप से एनसीक्यूजी को लेकर तेज गति से प्रगति पर जोर दिया।
उन्होंने सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों से सप्ताह के शुरू में ही कम विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने का आह्वान किया ताकि सबसे चुनौतीपूर्ण विषयों से निपटने के लिए समय मिल सके।
स्टील ने कहा, “मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ कठिन चर्चाओं में शामिल होने की जरूरत है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)