हिमाचल प्रदेश में 20 अप्रैल के बाद अंतरराज्यीय और अंतर जिला आवाजाही में कोई ढील नहीं

   पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम होगा, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ आवश्यक गतिविधियों की छूट दी जाएगी।

जमात

शिमला, 19 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख सीताराम मरडी ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में अंतरराज्यीय और अंतर-जिला आवाजाही 20 अप्रैल के बाद भी स्थगित रहेगी।

   पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव कम होगा, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ आवश्यक गतिविधियों की छूट दी जाएगी।

मरडी ने एक वीडियो बयान में कहा कि कुछ लोग उम्मीद कर रहे हैं कि 20 अप्रैल के बाद अंतरराज्यीय और अंतर-जिला आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि किसी भी अंतरराज्यीय या अंतर-जिला आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगले निर्देश तक आप सब जहां हैं, वहीं रहें।”

पुलिस प्रमुख ने लोगों को कोरोना वायरस से निपटने में डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मियों जैसे अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे कर्मियों का भी सहयोग करने को कहा ।

उन्होंने कहा कि पुलिस और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए खतरा उठा रहे हैं । इसलिए, लोगों को ऐसे योद्धाओं के साथ गलत बर्ताव नहीं करना चाहिए बल्कि उनका सम्मान करना चाहिए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\