Joe Biden on Donald Trump Attack: अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है- जो बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है.

Joe Biden and Donald Trump (File Image)

वाशिंगटन, 14 जुलाई : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) शनिवार को हुए इस हमले में कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से घायल हो गए. हमलावर ने रैली में मौजूद एक व्यक्ति की भी हत्या कर दी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ‘सीक्रेट सर्विस’ के एक सदस्य ने हमलावर को मार गिराया.

घटना के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए बाइडन ने डेलवेयर में अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, ‘‘देखिए, अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है. यह घिनौना है. इससे जाहिर होता है कि क्यों हमें इस देश को एकजुट रखने की आवश्यकता है. हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते.’’

बाइडन इस सप्ताहांत डेलवेयर में अपने घर पर समय बिता रहे थे, लेकिन आधी रात के बाद व्हाइट हाउस लौट आए. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘रविवार सुबह व्हाइट हाउस में, उन्हें आंतरिक सुरक्षा और कानून प्रवर्तन अधिकारियों से अद्यतन जानकारी मिलेगी.’’ यह भी पढ़ें : ट्रंप के मंच संभालने के कुछ मिनटों बाद ही गोलियों से गूंज उठा मैदान

राष्ट्रपति बाइडन ने सीक्रेट सर्विस और सरकारी एजेंसियों समेत सभी एजेंसियों का आभार जताया. उन्होंने बताया कि उनका ट्रंप से संपर्क नहीं हो पाया है लेकिन व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने कई घंटे पहले ट्रंप से बात की. ओबामा ने भी हमले की निंदा की और ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

ओबामा ने कहा, ‘‘हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा का कोई स्थान नहीं है. हालांकि, हम अभी नहीं जानते कि असल में क्या हुआ था लेकिन हमें राहत है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप गंभीर रूप से घायल नहीं हुए. मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.’’ बुश ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी लॉरा को यह जानकर तसल्ली मिली है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अपने ऊपर हुए कायरतापूर्ण हमले के बाद सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम सीक्रेट सर्विस के पुरुष और महिला अधिकारियों की उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशंसा करते हैं.’’

क्लिंटन ने कहा, ‘‘अमेरिका में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, खासकर हमारी राजनीतिक प्रणाली में. हिलेरी और मुझे यह जानकार राहत मिली कि ट्रंप सुरक्षित हैं, हम पेनसिल्वेनिया रैली में हुए हमले के सभी पीड़ितों के लिए दुखी हैं तथा यूएस सीक्रेट सर्विस की त्वरित कार्रवाई के लिए उनके आभारी हैं.’ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि उन्हें ट्रंप पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके, उनके परिवार तथा सभी घायलों और इस घृणित गोलीबारी से पीड़ित हुए लोगों लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और स्थानीय प्राधिकारियों का उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त करते हैं.’’ हैरिस ने कहा, ‘‘इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है. हम सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि यह और हिंसा होने का कारण न बने.’’

Share Now

\