देश की खबरें | राजस्थान के अलवर में सेल्फी लेते समय बांध में गिरने से युवक की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में अलवर जिले के टहला इलाके में सरसा माता बांध पर सेल्फी लेते समय एक युवक बांध में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जयपुर, 26 जून राजस्थान में अलवर जिले के टहला इलाके में सरसा माता बांध पर सेल्फी लेते समय एक युवक बांध में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार 12 घंटे के तलाशी अभियान के बाद युवक का शव बरामद किया गया।
मृतक की पहचान निहाल गुर्जर(25) के रूप में हुई है। निहाल सेवानिवृत्त लोको पायलट का बेटा था और दौसा जिले के बांदीकुई के सियालाबास का रहने वाला था।
टहला के थाना प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि बुधवार शाम को वह अपने दोस्तों के साथ बांध पर गया था, तभी यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी ने कहा, "बांध पर वीडियो शूट करने और सेल्फी लेने के दौरान निहाल फिसलकर पानी में गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था। इस घटना को देखकर उसके दोस्त घबरा गए और मौके से भाग गए।"
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि निहाल और उसके दोस्त कार में सवार होकर वहां आए थे और हादसे के समय रील और वीडियो बना रहे थे।
पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। निहाल के परिवार को भी सूचित किया गया और वे मौके पर पहुंचे। रात होने पर खराब दृश्यता के कारण बचाव अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
थाना प्रभारी ने कहा, "आज सुबह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस और स्थानीय लोगों की टीमों ने अभियान फिर से शुरू किया और शव बरामद किया।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)