देश की खबरें | बीपीएल परिवारों की सूची में संशोधन का काम अगले साल अप्रैल से शुरू होगा: सुक्खू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले परिवारों की सूची में संशोधन का कार्य अगले वर्ष अप्रैल माह में आरम्भ किया जाएगा।
शिमला, 30 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाले परिवारों की सूची में संशोधन का कार्य अगले वर्ष अप्रैल माह में आरम्भ किया जाएगा।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि केवल वास्तविक परिवार ही बीपीएल सूची में शामिल हों तथा इस संबंध में नए मानदंड तैयार किए जाएं।
सुक्खू ने विभाग को पांच जनवरी, 2025 से पहले यह मानदंड तैयार करने और उसके बाद कैबिनेट की मंजूरी लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, "नए दिशानिर्देश जनवरी 2025 में होने वाली ग्राम सभा में आम जनता के साथ साझा किए जाएंगे।"
मुख्यमंत्री ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा द्वारा अनुशंसित बीपीएल परिवारों की सूची का सत्यापन करने के लिए उपसंभाग स्तर पर एसडीएम और बीडीओ की दो सदस्यीय समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।
सुक्खू ने पात्र बीपीएल परिवारों की पहचान करने के लिए एक मजबूत तंत्र पर जोर दिया, ताकि वे लाभ से वंचित न रहें।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार चयनित बीपीएल परिवारों के लिए वार्षिक आय में संशोधन पर विचार कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)