देश की खबरें | वीडियो में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं को धमकाती नजर आई महिला ने माफी मांगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश की उस महिला ने मंगलवार को माफी मांग ली, जिसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपना सामान बेच रहे कश्मीर के दो शॉल विक्रेताओं को धमकाते नजर आई थी।
शिमला, 26 नवंबर हिमाचल प्रदेश की उस महिला ने मंगलवार को माफी मांग ली, जिसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपना सामान बेच रहे कश्मीर के दो शॉल विक्रेताओं को धमकाते नजर आई थी।
महिला की यह माफी 2.46 मिनट के उस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के एक दिन बाद आई, जिसमें वह दो कश्मीरियों से गांव में नहीं आने के लिए कहती और उनसे ‘‘जय श्रीराम’’ कहने के लिए कहती सुनी गई थी, ताकि यह साबित हो सके कि वे ‘‘हिंदुस्तानी’’ हैं।
मंगलवार को महिला ने 49 सेकंड की क्लिप में कहा, ‘‘मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और यदि मैंने जानबूझकर या अनजाने में कुछ गलत कहा है, तो इसके लिए माफी मांगती हूं। मैंने उनसे कहा कि वे मेरे घर न आएं, क्योंकि यहां कुछ महिलाएं अकेली रहती हैं और अजनबियों से डरती हैं।’’
वीडियो को जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने साझा किया है। खुहमी ने वीडियो के ‘एक्स’ पर आने पर पहली बार इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई थी।
खुहमी ने दावा किया था कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर या कांगड़ा जिले के एक गांव का है।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि घटना कहां की है।
पहले के वीडियो में महिला अन्य लोगों से कहती सुनी गई थी, ‘‘कोई भी उनका सामान नहीं खरीदेगा, हमारे हिंदू लोगों से खरीदेगा। मेरे इलाके में मत आओ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)