देश की खबरें | उत्तराखंड में बन रही सुरंगों की समीक्षा की जाएगी: धामी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पिछले चार दिन से सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए भारी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तराखंड में बन रही सभी सुरंगों की समीक्षा की जाएगी।

देहरादून, 16 नवंबर पिछले चार दिन से सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए भारी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तराखंड में बन रही सभी सुरंगों की समीक्षा की जाएगी।

यहां संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में धामी ने कहा, 'सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत आने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) सुरंग की निगरानी कर रही थी । हमें ऐसी सुरंगें चाहिए और उनमें से कई निर्माणाधीन हैं। जहां भी ऐसी सुरंगें बनाई जा रही हैं, हम उनकी समीक्षा करेंगे।'

मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि रविवार को सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने के मद्देनजर उसके निर्माण में सामने आयी अनियमितताओं की क्या जांच कराई जाएगी ।

उन्होंने कहा, 'हम अपने शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन कर रहे हैं । इसके साथ ही हम राज्य में बन रही सुरंगों की भी समीक्षा करेंगे ।'

करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली महत्वाकांक्षी चारधाम ‘ऑलवेदर’ सड़क परियोजना के तहत पर्वतीय प्रदेश में कई सुरंगें बननी हैं । साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिलक्यारा सुरंग भी चारधाम परियोजना का हिस्सा है ।

सिलक्यारा में जारी बचाव अभियान पर धामी निरंतर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों तथा काम में लगी एजेंसियों से पूरी जानकारी ले रहे हैं ।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एक बैठक में अधिकारियों को बचाव में लगी सभी तकनीकी एजेंसियों को हर संभव सहयोग देने के निर्देश दिए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\