जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी, निवेशकों के चार दिन में 7.59 लाख करोड़ रुपये डूबे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजारों में पैदा हुए कमजोर रुझानों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को व्यापक गिरावट रही और निवेशकों के 7.59 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजारों में पैदा हुए कमजोर रुझानों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को व्यापक गिरावट रही और निवेशकों के 7.59 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 825.74 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 64,571.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 894.94 अंक यानी 1.36 प्रतिशत तक गिरकर 64,502.68 अंक पर आ गया था। यह शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार चौथा सत्र रहा। इन चार सत्रों में सेंसेक्स 1,856.21 अंक या 2.79 प्रतिशत गिर चुका है।
कमजोर रुझानों के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) चार दिन में 12,51,700.73 करोड़ रुपये घटकर 3,11,30,724.40 करोड़ रुपये रह गया है।
सिर्फ सोमवार को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 7,59,041.63 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, “आखिरी घंटे के कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों में भारी गिरावट देखी गई क्योंकि पश्चिम एशिया क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण बिकवाली लहर शुरू हो गई।’’
उन्होंने कहा, “निवेशक पहले से ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी और मुद्रास्फीति को लेकर चिंतित हैं और इजराइल-हमास संघर्ष से अनिश्चितता और बढ़ गई है। वैश्विक इक्विटी में कमजोर धारणा बन गई है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)