देश की खबरें | 'द ट्रेंड', अभिप्रिया चक्रवर्ती ने अखिल भारतीय के-पॉप प्रतियोगिता 2024 में शीर्ष पुरस्कार जीते

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश के के-पॉप समूह ‘द ट्रेंड’ ने भारत में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित अखिल भारतीय के-पॉप प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शीर्ष पुरस्कार जीता।

नयी दिल्ली, 24 नवंबर अरुणाचल प्रदेश के के-पॉप समूह ‘द ट्रेंड’ ने भारत में कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित अखिल भारतीय के-पॉप प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शीर्ष पुरस्कार जीता।

यह प्रतियोगिता शनिवार को यशोभूमि अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र में संपन्न हुई।

आठ-सदस्यीय समूह ‘द ट्रेंड’ ने स्ट्रे किड्स के ‘गॉड्स मेन्यू’ पर प्रस्तुति के बाद नृत्य श्रेणी में शीर्ष पुरस्कार जीता।

गायन श्रेणी में कोलकाता की अभिप्रिया चक्रवर्ती ने आईयू के “लव विंस ऑल” गीत गाकर शीर्ष पुरस्कार प्राप्त किया।

दोनों विजेताओं को कोरिया की समृद्ध संस्कृति का अनुभव लेने के लिए पूरे खर्चे के साथ कोरिया की यात्रा का मौका मिलेगा।

अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में नयी दिल्ली स्थित ‘आउटकास्ट्स’ शामिल थे, जो ‘एनएमआईएक्सएक्स’ के “ओ.ओ” गीत की प्रस्तुति के साथ नृत्य श्रेणी में प्रथम उपविजेता रहे।

हैदराबाद की सेजल दुबे ने तामिन के गीत “क्रिमिनल” पर प्रस्तुति देकर द्वितीय उपविजेता का सम्मान प्राप्त किया।

गायन श्रेणी में नयी दिल्ली के बेम खुवुंग को प्रथम उपविजेता घोषित किया गया। कोहिमा की नुउ अनु द्वितीय उपविजेता रहीं।

इस कार्यक्रम के 14वें संस्करण के लिए बेंगलुरु, मुंबई, कोहिमा और अहमदाबाद सहित 11 शहरों से 10,559 पंजीकरण प्राप्त हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\