देश की खबरें | रुपये मिलने की बात और इस पर राजनीति हास्यास्पद, सदन में सिर्फ तीन मिनट रुका था: सिंघवी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने राज्यसभा में उनकी सीट से ‘‘500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने’’ की बात पर शुक्रवार को हैरानी जताई और कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है।

नयी दिल्ली, छह दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने राज्यसभा में उनकी सीट से ‘‘500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने’’ की बात पर शुक्रवार को हैरानी जताई और कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है।

उन्होंने यह भी कहा कि वह सदन में जाते हैं तो उनके पास 500 रुपये का एक नोट होता है और अगर सुरक्षा में कोई खामी हुई है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को उच्च सदन में बताया कि बृहस्पतिवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद एंटी सेबोटाज टीम को नियमित जांच के दौरान कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिली।

उन्होंने सदन को अवगत कराया कि सीट संख्या 222 के पास मिली नोटों की गड्डी पर आज सुबह तक जब किसी ने दावा नहीं किया तो उन्होंने सदन की प्रथा का पालन करते हुए इसकी जांच सुनिश्चित की।

सिंघवी ने, इस बारे में पूछे जाने पर संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने करीब एक घंटे यह मजाकिया और हास्यस्पद चीज सुनी। मुझे लगता है कि अब नियम यह होना चाहिए कि हर सीट को घेरकर कांच का बॉक्स बनना चाहिए और उसमें एक लॉक और कुंजी हो , सदस्य उसे बंद करके जाए ताकि कोई गांजा या रुपया नहीं रख सके। ’’

उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सुरक्षा में खामी हुई है, कहीं न कहीं किसी की गलती हुई है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सिंघवी का कहना था, ‘‘इस तरह से राजनीति नहीं होना चाहिए। यह पूरी व्यवस्था को नीचा दिखाता है।’’

इससे पहले, उन्होंने कहा, ‘‘मैं तो अचंभित हूं, मैं ने ऐसा कभी सुना नहीं। मैं बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर सदन में गया था और एक बजे कार्यवाही स्थगित हो गई। फिर मैंने कैंटीन में अयोध्या रामी रेड्डी (राज्यसभा सदस्य) के साथ दोपहर का भोजन किया और फिर डेढ़ बजे से संसद भवन से रवाना हो गया।’’

उनका कहना था कि वह तीन मिनट सदन के अंदर और आधे घंटे कैंटीन में रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि इस तरह के मामलों पर राजनीति होना हास्यास्पद है।

सिंघवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि वह जब भी सदन में जाते हैं तो उनके पास 500 रुपये का सिर्फ एक नोट होता है।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\