जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 533 अंक चढ़कर फिर 61,000 अंक के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछलकर 61,000 अंक के स्तर को फिर पार कर गया। कंपनियों के तीसरी तिमाही में बेहतर वित्तीय नतीजों की उम्मीद में बाजार में तेजी रही।

मुंबई, 12 जनवरी घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछलकर 61,000 अंक के स्तर को फिर पार कर गया। कंपनियों के तीसरी तिमाही में बेहतर वित्तीय नतीजों की उम्मीद में बाजार में तेजी रही।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 61,218.19 अंक तक चला गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील प्रमुख रूप से 4.68 प्रतिशत तक लाभ में रहे।

दूसरी तरफ टीसीएस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और नेस्ले 1.50 प्रतिशत तक नुकसान में रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, यह तेजी बाजार में तेजड़ियों के पूर्ण नियंत्रण को दर्शाती है। निवेशक तीन प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों...विप्रो, इन्फोसिस और टीसीएस...के बेहतर परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं। इसका सकारात्मक असर पड़ा है।

प्रमुख बैंकों के वित्तीय परिणाम शनिवार से आने शुरू हो जाएंगे। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होने और शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ने से परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कोविड संक्रमण के मामलों के वृद्धि के बावजूद रियल्टी, वाहन, ऊर्जा और बैंक शेयरों की अगुवाई में मानक सूचकांकों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही। अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक धारणा सकारात्मक रही। फेडरल रिजर्व प्रमुख के बयान से मुद्रास्फीति को लेकर चिंता कुछ दूर हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर कारेबार और अच्छे परिदृश्य की वजह से रियल्टी शेयरों में तेजी बनी हुई है। आईटी कंपनियों के परिणाम आने वाले दिनों में बाजार को दिशा देंगे।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बृहस्पतिवार का दिन महत्वपूर्ण होगा क्योंकि निवेशक आईटी कंपनियों...इन्फोसिस, टीसीएस और विप्रो के नतीजों के साथ वृहत आर्थिक आंकड़ों (आईआईपी और खुदरा मुद्रस्फीति) के आधार पर कदम उठाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी भी कई क्षेत्रों में अवसर है। निवेशकों को सोच-विचार कर क्षेत्र का चयन करना चाहिए और उसके हिसाब से निवेश करने चाहिए।’’

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने संसद सदस्यों के समक्ष कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस साल नीतिगत दर बढ़ाने की तैयारी में है लेकिन इसमें कई महीने लगेंगे।

एशिया के अन्य बाजारों में ज्यादातर में तेजी का रुख रहा। यूरोप के प्रमुख बाजार भी दोपहर कारोबार में बढ़त में थे।

इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर एक पैसे की बढ़त के साथ 73.93 पर बंद हुई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 111.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\