जरुरी जानकारी | तेजी की राह पर लौटे शेयर बाजार, सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में मजबूती, साप्ताहिक आधार पर भी रही बढ़त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), बैंकिंग और ऊर्जा समूह के शेयरों में बढ़त के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दो दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे।

मुंबई, 26 जून सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), बैंकिंग और ऊर्जा समूह के शेयरों में बढ़त के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दो दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे।

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। अंतत: दिन भर की उथल-पुथल को पीछे छोड़ते हुए यह 329.17 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,171.27 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 94.10 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़ कर 10,383 अंक पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.

साप्ताहिक अवधि के दौरान सेंसेक्स में 439.54 अंक यानी 1.26 प्रतिशत और निफ्टी में 138.60 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की तेजी रही।

शुक्रवार के सत्र में आईटी और बैंकिंग के शेयरों ने बाजार की बढ़त की अगुवाई की।

यह भी पढ़े | PAN-Aadhaar Linking Deadline: पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख अब 31 मार्च 2021, टैक्सपेयर्स को भी मिली राहत.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस में सबसे अधिक 6.94 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद टीसीएस, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक का स्थान रहा।

दूसरी ओर, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और सन फार्मा के शेयरों में 3.54 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

कारोबारियों के अनुसार, मासिक डेरिवेटिव की नयी श्रृंखला के पहले दिन व्यापक स्तर पर हुई खरीद और वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेतों ने सूचकांक को उठा दिया।

एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा कि पिछले दो सप्ताह की लगातार वृद्धि के बाद बाजार इस सप्ताह थोड़ा अस्थिर हो गया था।

उन्होंने कहा, "यह मुख्य रूप से अमेरिका और भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि, सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव तथा चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव सहित कई मुद्दों से प्रभावित रहा।’’

बीएसई के समूहों में आईटी, प्रौद्योगिकी (टेक), तेल एवं गैस, ऊर्जा, जन सेवाओं और पूंजीगत वस्तुओं में 5.06 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। हालांकि दूसरी ओर रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी), रियल्टी और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समूहों में गिरावट देखने को मिली।

बीएसई के मिड कैप और स्मॉल कैप में 0.27 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गयी।

वैश्विक बाजार कोरोना वायरस महामारी की नकारात्मकता को पीछे छोड़ वृद्धि की राह पर बने हुये हैं। इस बीच एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी महत्वपूर्ण लाभ के साथ बंद हुआ, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहा।

यूरोप में शेयर बाजार शुरुआती सौदों में करीब एक प्रतिशत की बढ़त में चल रहे थे।

इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ‘ब्रेंट क्रूड’ वायदा 1.27 प्रतिशत बढ़ कर 41.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती लाभ को खोकर 75.65 रुपये प्रति डॉलर पर करीब करीब स्थिर बंद हुआ।

इस बीच, भारत में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के सर्वाधिक एकदिनी नये मामले दर्ज किये गये। संक्रमण के नये 17,296 मामलों के साथ देश में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,90,401 पर पहुंच गयी। इस महामारी के कारण देश भर में अब तक 15,301 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

वैश्विक स्तर पर संक्रमितों की संख्या 96.2 लाख पर और मृतकों की संख्या 4.9 लाख पर पहुंच गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\