देश की खबरें | कोविड-19 की गंभीर चुनौती से सामूहिक प्रयास से ही निपटा जा सकता है : लोकसभा अध्यक्ष
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर उठाए गए मोदी सरकार की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार ने इस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं और इनके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।

बिरला ने कोविड-19 का टीका जल्द ही तैयार होने की उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में उन्हें लोगों की शक्ति पर बहुत भरोसा है, क्योंकि ऐसी गंभीर चुनौती से केवल सामूहिक प्रयास से ही निपटा जा सकता है।

यह भी पढ़े | सीएम बीएस येदियुरप्पा कल लाइफसाइंस पार्क के कार्य का करेंगे शुभारंभ: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर संसद भवन में यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज) एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित 'एम्पैथी कॉन्क्लेव 2020' कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात कही।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन एवं संसद सदस्य और अन्य लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

यह भी पढ़े | कोरोना पॉजिटिव सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग में बोलें, अस्पताल में खुद धो रहा हूं कपड़े.

लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोविड-19 के इस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेृतत्व में सरकार ने इस बीमारी के प्रभाव को कम करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं और इनके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि कोविड-19 की वैक्सीन जल्द ही तैयार हो जाएगी।

बिरला ने कहा कि उन्हें भारतीय लोगों की शक्ति पर बहुत भरोसा है और "जीत की राह कठिन हो सकती है लेकिन असंभव कभी नहीं।"

बिरला ने लोगों के बीच यकृत रोग के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए जन प्रतिनिधियों के विशेष उत्तरदायित्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस एक बहुत ही गंभीर चुनौती है जिससे केवल सामूहिक प्रयास से ही निपटा जा सकता है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों खासकर संसद सदस्यों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘ इस बीमारी के उन्मूलन के लिए वर्ष 2030 निर्धारित किया गया है तथा आशा है कि भारत इस महत्वपूर्ण उद्देश्य को पूरा करने में सक्षम रहेगा।’’

बिरला ने हेपेटाइटिस बी और सी के विरुद्ध लड़ाई में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलीरी साइंसेज (आईएलबीएस) द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए 15000 करोड़ के स्वास्थ्य पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट में स्वास्थ्य वित्तपोषण से संबंधित एक विशेष अध्याय को शामिल करने पर सहमति व्यक्त की है।

दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)