देश की खबरें | काकरापार में बने 700 मेगावाट के दूसरे स्वदेशी परमाणु रिएक्टर ने पूरी क्षमता से परिचालन शुरू किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (केएपीएस) में 700 मेगावाट के भारत के दूसरे स्वदेशी परमाणु ऊर्जा रिएक्टर ने बुधवार को पूरी क्षमता से परिचालन शुरू किया। संयंत्र संचालक ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 21 अगस्त गुजरात के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (केएपीएस) में 700 मेगावाट के भारत के दूसरे स्वदेशी परमाणु ऊर्जा रिएक्टर ने बुधवार को पूरी क्षमता से परिचालन शुरू किया। संयंत्र संचालक ने यह जानकारी दी।
भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने बताया कि केएपीएस में चौथी इकाई 700 मेगावाट की पूर्ण क्षमता तक पहुंचने से पहले 90 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रही थी।
एनपीसीआईएल ने कहा, ‘‘केएपीएस-3 की पूर्ण क्षमता पर सुचारू संचालन के बाद केएपीएस-4 का पूर्ण क्षमता से संचालन, अपनी तरह के पहले स्वदेशी 700 मेगावाट के ‘दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर’(पीएचडब्ल्यूआर) डिजाइन की शक्ति को प्रदर्शित करता है।’’
गुजरात के काकरापार में निर्मित भारत के दूसरे स्वदेश निर्मित 700 मेगावाट क्षमता के परमाणु ऊर्जा संयंत्र का वाणिज्यिक परिचालन 31 मार्च को शुरू हुआ।
केएपीएस-4 इकाई का विद्युत स्तर परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) की अनुमति के अनुरूप बढ़ाया गया।
भारत इसी डिजाइन के 700 मेगावाट के 14 और परमाणु ऊर्जा रिएक्टर का निर्माण कर रहा है जिनका परिचालन 2031-32 तक शुरू होने की उम्मीद है।
वर्तमान में एनपीसीआईएल 8,180 मेगावाट की कुल क्षमता वाले 24 रिएक्टर का संचालन करता है और 6,800 मेगावाट की क्षमता वाली आठ इकाइयां निर्माणाधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)