देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ कर मुक्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ सरकार ने विक्रांत मेस्सी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर मुक्त करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रायपुर, 19 नवंबर छत्तीसगढ़ सरकार ने विक्रांत मेस्सी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कर मुक्त करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में कर मुक्त करने की घोषणा की है। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन अग्निकांड की कहानी दिखाने की कोशिश की गई है।

मुख्यमंत्री साय ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि यह इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।

उन्होंने कहा है, ‘‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छिपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठी कहानी फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।’’

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा भी की थी।

प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया को साझा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने सोमवार को पोस्ट कर कहा, ‘‘ इस (द साबरमती रिपोर्ट) जैसी फिल्म को इतिहास के उस भयावह सच को सामने लाने के सराहनीय प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए, जिसको देश की जनता से हमेशा छिपाने का कुत्सित प्रयास किया गया। इतिहास सबक देता है और उत्तम भविष्य निर्माण का प्रवर्तक बनता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\