देश की खबरें | केरल कांग्रेस में दरार और बढ़ेगी: मुख्यमंत्री विजयन ने कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी में संकट और गहरा सकता है। इसके साथ ही केरल प्रदेश कांग्रेस समिति का नेतृत्व आज ओम्मन चांडी और रमेश चेन्निथला के साथ सुलह करने का प्रयास करता हुआ दिखाई दिया।

तिरुवनंतपुरम, चार सितंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी में संकट और गहरा सकता है। इसके साथ ही केरल प्रदेश कांग्रेस समिति का नेतृत्व आज ओम्मन चांडी और रमेश चेन्निथला के साथ सुलह करने का प्रयास करता हुआ दिखाई दिया।

चांडी और चेन्निथला के नेतृत्व वाले गुटों द्वारा प्रदेश कांग्रेस के नए नेतृत्व के “घमंडी” रवैये की आलोचना करने के एक दिन बाद केपीसीसी अध्यक्ष के. सुधाकरन तथा विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने शनिवार को उनसे मुलाकात कर सभी मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छा जताई।

हालांकि, सुधाकरन ने यह भी कहा कि सार्वजनिक रूप से नेताओं को पार्टी के बारे में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में इस तरह की चीजों को रोका जायेगा और ‘सेमी-काडर’ प्रणाली लाई जाएगी। संवाददाता सम्मेलन के दौरान, कांग्रेस में दरार के बाबत पूछे जाने पर विजयन ने कहा, “कांग्रेस में मतभेद और बढ़ेंगे लेकिन मैं उनके अंदरूनी मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।”

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता की मानसिकता को लेकर आगे बढ़ेगी तो यह देश के लिए अच्छा होगा। सुधाकरन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम बातचीत के लिए तैयार हैं। मैंने पहले ही ओम्मन चांडी से बात की है। हम एक दूसरे से झगड़ा नहीं कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं।”

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के करीबी सूत्रों ने बताया कि सतीशन ने चेन्निथला से बात की और सुलह की पेशकश की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\