विदेश की खबरें | फलस्तीन के राष्ट्रपति और इजराइली के रक्षा मंत्री ने वेस्ट बैंक में मुलाकात की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. एक दशक से अधिक समय पहले शांति प्रक्रिया रुकने के बाद से इजराइली और फलस्तीनी नेताओं के बीच उच्च स्तरीय बैठकें विरले होती हैं।
एक दशक से अधिक समय पहले शांति प्रक्रिया रुकने के बाद से इजराइली और फलस्तीनी नेताओं के बीच उच्च स्तरीय बैठकें विरले होती हैं।
इजराइल ने एक बयान में कहा कि रामल्ला में बैठक ‘‘सकारात्मक माहौल’’ में की गयी। रामल्ला में फलस्तीनी प्राधिकरण का मुख्यालय स्थित है। उसने कहा कि दोनों पक्ष ‘‘सुरक्षा समन्वय जारी रखने और अस्थिरता पैदा करने वाली गतिविधियों से बचने’’ पर राजी हुए हैं।
बयान में कहा गया है कि गैंट्ज ने अब्बास और फलस्तीनी लोगों को ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाएं दीं।
अब्बास के एक वरिष्ठ सहायक हुसैन अल-शेख ने ट्वीट किया, ‘‘अब्बास ने राजनीतिक क्षितिज बनाने, हस्ताक्षरित समझौतों का सम्मान करने और ऐसे कार्यों तथा गतिविधियों को बंद करने पर जोर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ती है।’’
अब्बास ने राष्ट्रपति बाइडन की यात्रा से पहले शांतिपूर्ण माहौल की महत्ता पर भी जोर दिया।
गौरतलब है कि बाइडन के अगले सप्ताह इजइराल और फलस्तीन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)