शिमला, 29 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और अर्की, फतेहपुर तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर शनिवार को होने वाले उप चुनाव को राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की पूर्व परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. इन चारों निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को उप चुनाव के लिए मतदान होगा. इनमें मंडी लोकसभा सीट भी शामिल है.
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेताओं के अनुसार, इन उप चुनाव के परिणाम अगले साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं. मंडी लोकसभा सीट में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यह भी पढ़ें : Bihar: महिला ने एक साथ 2 बेटे और 3 बेटियों को दिया जन्म, दंग रह गए डॉक्टर- जानें पूरा मामला
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने ‘पीटीआइ-’ से कहा कि इस उप चुनाव के परिणाम विधानसभा चुनाव के परिणामों को प्रभावित करेंगे.