देश की खबरें | स्थगित की गयी सीए परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक होंगी : आईसीएआई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर स्थगित की गई सीए की परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी। ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)’ ने शनिवार रात यह घोषणा की।

नयी दिल्ली, 10 मई देश में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर स्थगित की गई सीए की परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी। ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)’ ने शनिवार रात यह घोषणा की।

ये परीक्षाएं पहले नौ से 14 मई तक के लिए निर्धारित की गयी थीं।

आईसीएआई ने इसी सप्ताह के प्रारंभ में इन परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी।

आईसीएआई ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘देश में सुरक्षा स्थिति के घटनाक्रम के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और आईएनटीटी-एटी (पीक्यूसी) परीक्षाएं जो पहले 9 से 14 मई तक आयोजित होने वाली थीं, अब 16 से 24 मई तक आयोजित की जाएंगी।’’

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गए हैं।

उनकी यह संक्षिप्त घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के तुरंत बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान ‘‘पूर्ण और तत्काल’’ संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\