देश की खबरें | प्रदेशवासी पायलट से भ्रष्टाचार पर उठाये गये उनके सवालों के बारे में पूछना चाहते हैं: भाजपा नेता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट के बीच मतभेद दूर करने के लिये कांग्रेस आलाकमान द्वारा उनसे हुई चर्चा के एक दिन बाद मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेशवासी अब भी पायलट से वही सवाल पूछना चाहते है जो उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार के संबंध में उठाए थे।
जयपुर, 30 मई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट के बीच मतभेद दूर करने के लिये कांग्रेस आलाकमान द्वारा उनसे हुई चर्चा के एक दिन बाद मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेशवासी अब भी पायलट से वही सवाल पूछना चाहते है जो उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार के संबंध में उठाए थे।
वहीं, राज्य के एक मंत्री ने कहा कि जब पार्टी आलाकमान मामले को अपने हाथ में लेता है तो सभी तरह के मतभेद खत्म हो जाते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कल रात दिल्ली में कहा कि अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने को तैयार हो गए हैं, लेकिन प्रदेशवासी अब भी राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में हुए ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर सवाल पूछना चाहते हैं जिसे पायलट ने हाल ही में उठाया था।
उन्होंने सवाल किया कि ‘‘पायलट द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब मांगे बिना क्या राजस्थान की जनता कांग्रेस को बख्श देगी? क्या सचिन पायलट में यह कहने की हिम्मत है कि राजस्थान में भ्रष्टाचार नहीं है?”
राजस्थान कांग्रेस में नेतृत्व की खींचतान के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत के साथ चार घंटे की विस्तृत चर्चा की। खरगे के आवास पर आयोजित बैठक में बाद में सचिन पायलट भी शामिल हुए ।
वेणुगोपाल ने सोमवार को दिल्ली में बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "इस चर्चा में, हमने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों नेता इस बात पर सहमत हैं कि कांग्रेस पार्टी को एक साथ चुनाव में जाना होगा और निश्चित रूप से हम राजस्थान में चुनाव जीतेंगे।"
भाजपा नेता रामलाल शर्मा ने कहा, ‘‘अशोक गहलोत सरकार के मंत्रियों का भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है और जनता सब जानती है।’’
वहीं, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब पार्टी नेतृत्व आगे आकर बात करता है तो सारे मतभेद खत्म हो जाते हैं।
खाचरियावास ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “जब पार्टी नेतृत्व सामने आता है, तो सब कुछ अपने आप समाप्त हो जाता है … समय इसे (मतभेद) समाप्त कर देता है। अब चुनाव आ रहे हैं, यह एक साथ आगे बढ़ने का समय है।"
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)