देश की खबरें | विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता भाजपा को एकतरफा आशीर्वाद देगी : नड्डा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को विश्वास जताया कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता पार्टी को एकतरफा आशीर्वाद को देगी।
जयपुर, 29 जुलाई भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को विश्वास जताया कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता पार्टी को एकतरफा आशीर्वाद को देगी।
उन्होंने यहां मीडिया से कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव में राजस्थान की जनता भाजपा को एकतरफा आशीर्वाद देने वाली है। इसके साथ-साथ 2024 में लोकसभा चुनाव में 'क्लीन स्वीप' के लिए लोग आतुर बैठे हैं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है।’’
राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
नड्डा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से कहा, ‘‘सही मायने में राजस्थान की जनता गहलोत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। जैसी स्थिति हमें दिख रही है, उसके तहत एक अगस्त को पार्टी का ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान सफल होगा।’’
उन्होंने कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य का किसान बेहाल व ठगा महसूस कर रहा है।
नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे। सांगानेर हवाई अड्डे से नड्डा ने मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां से भाजपा अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के अन्य नेता उनके साथ थे। नड्डा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)