देश की खबरें | लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस को करारा झटका देगी: भाजपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि वह भले ही यह सीट नहीं जीत पाई हो लेकिन राज्य के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को करारा झटका देंगे।

नयी दिल्ली, आठ सितंबर पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि वह भले ही यह सीट नहीं जीत पाई हो लेकिन राज्य के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को करारा झटका देंगे।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी विधानसभा सीट भाजपा से छीन ली है।

पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा भले ही पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा सीट नहीं जीत पाई हो, लेकिन हम सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के आभारी हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि दमनकारी तृणमूल शासन के बावजूद भाजपा अपने वोट प्रतिशत को बनाए रखने में सफल रही।’’

मालवीय ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए ‘‘मामूली जीत’’ यह संकेत है कि आगे का समय कैसा होने जा रहा है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल 2024 में ममता बनर्जी को करारा झटका देगा।’’

अधिकारियों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने 4,313 मतों से उपचुनाव में जीत दर्ज की। उन्हें 96,961 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा की उम्मीदवार तापसी रॉय को 92,648 वोट मिले। तापसी 2021 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक जवान की विधवा हैं।

मालवीय ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी और उनके उत्तराधिकारी दोनों ही इस उपचुनाव में लगे हुए थे लेकिन फिर भी मुश्किल से जीत सके।’’

उन्होंने दावा किया कि लोग बनर्जी की राजनीति से तंग आ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अवरुद्ध करती है और भ्रष्टाचार में शामिल है।

मालवीय ने कहा, ‘‘गौरवशाली राजबोंगशी समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी ने पश्चिम बंगाल में दलितों और आदिवासियों को आश्वस्त कर दिया है कि ममता बनर्जी उनसे नफरत करती हैं और उनके साथ तिरस्कार पूर्ण व्यवहार करती हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\