ताजा खबरें | ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ के लाभार्थियों की संख्या 4500 से अधिक : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना’ के तहत 4543 लाभार्थी लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

नयी दिल्ली, 28 नवंबर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना’ के तहत 4543 लाभार्थी लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना’ 29 मई, 2021 को शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य उन बच्चों को सहायता प्रदान करना है, जिन्होंने 11 मार्च, 2020 से 28 फरवरी, 2022 तक कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता या जीवित माता-पिता दोनों को खो दिया है।’’

राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने बताया कि देश के 613 जिलों में ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन पोर्टल’ पर कुल 9332 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें से 524 आवेदन डुप्लिकेट थे।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय बाल कल्याण समितियों और संबंधित जिला मजिस्ट्रेट या कलेक्टरों द्वारा 8808 आवेदनों की समीक्षा की गई।

ठाकुर ने बताया कि अंतिम स्वीकृति के आधार पर 4,543 लाभार्थियों को योजना के तहत लाभ मिल रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘योजना के तहत पंजीकरण अब भी हो रहा है, ताकि कोई भी पात्र आवेदक छूट न जाए। योजना के तहत अब तक 4,543 पात्र बच्चों को लाभ दिया जा चुका है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\