देश की खबरें | अंबिकापुर हवाईअड्डे की नयी इमारत से विकास को मिलेगा बढ़ावा : मुख्यमंत्री साय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंबिकापुर स्थित मां महामाया हवाईअड्डे की नयी टर्मिनल इमारत का रविवार को उद्घाटन करने से आदिवासी बहुल इलाके में विकास के नये युग का सूत्रपात हुआ है।

अंबिकापुर, 20 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंबिकापुर स्थित मां महामाया हवाईअड्डे की नयी टर्मिनल इमारत का रविवार को उद्घाटन करने से आदिवासी बहुल इलाके में विकास के नये युग का सूत्रपात हुआ है।

उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने 6,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मोदी ने समारोह के दौरान अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया हवाई अड्डे के टर्मिनल भवनों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रीवा और उत्तर प्रदेश के सरसावा स्थित टर्मिनल भवनों का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत 220 करोड़ रुपये से अधिक है।

मोदी के कार्यक्रम के साथ-साथ यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, ‘‘यह हवाईअड्डा सरगुजा के लोगों की आकांक्षाओं से जुड़ा है। लोग वर्षों से इस आदिवासी क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से हवाई मार्ग से जुड़ते देखने का इंतजार कर रहे थे। वह सपना पूरा हो गया है।’’

साय ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर सकें। यह सपना पूरे देश में साकार हो रहा है। देश में बेहतर विमानन सेवाएं स्थापित करना प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण है। इस हवाईअड्डे के उद्घाटन से रायपुर और बिलासपुर के साथ-साथ दो बड़े आदिवासी संभागों- बस्तर और सरगुजा का संपर्क सुनिश्चित होगा। इससे सरगुजा क्षेत्र और पूरे छत्तीसगढ़ के विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तहत छत्तीसगढ़ में हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठाए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर हवाईअड्डों पर सुविधाओं और उड़ानों की संख्या में वृद्धि हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि 80 करोड़ रुपये की लागत से दरिमा में 365 एकड़ क्षेत्र में निर्मित मां महामाया हवाई अड्डे को केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत उन्नत किया गया है।

उन्होंने बताया कि इससे 72 सीट वाले विमानों का परिचालन संभव हो सकेगा। टर्मिनल भवन का विस्तार कर इसकी क्षमता प्रतिवर्ष पांच लाख यात्री तक की जा सकेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\