One Year of Modi Govt 2.0: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा- पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष सख्त, बड़े फैसलों वाला रहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्यकाल अपने कड़े एवं बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा जिन्होंने देश की शक्ल-ओ-सूरत बदल दी।

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 30 मई:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेताओं ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा (J.P Nadda) ने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्यकाल अपने कड़े एवं बड़े फैसलों के लिए जाना जाएगा जिन्होंने देश की शक्ल-ओ-सूरत बदल दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने छह साल के कार्यकाल में कई “ऐतिहासिक गलतियों’ को सुधारा और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी जो विकास की राह पर अग्रसर है.

शाह ने ट्वीट किया, "देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दूसरे कार्यकाल के पहले साल पर मैं दिल से उन्हें बधाई देता हूं. यह ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा." नड्डा ने कहा कि मोदी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों, निष्ठा और टीम भारत की भावना से देश के लोकतंत्र को नयी दिशा दी है और लोगों के कल्याण तथा देश का हित सरकार के प्रत्येक निर्णय में दिखता है.

यह भी पढ़ें: One Year of Modi Govt 2.0: One Year of Modi Govt 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान राम मंदिर मुद्दा, तीन तलाक और आर्टिकल 370 जैसी प्रमुख उपलब्धियां बताई, कहा- कई लक्ष्य और लोगों की अपेक्षाओं को किया पूरा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के अन्य सदस्यों को सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई देता हूं." उन्होंने कहा, "मोदी सरकार का यह वर्ष कई उपलब्धियों से भरा हुआ है." नड्डा ने कहा, "मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला साल अपने सख्त एवं बड़े फैसलों के लिए तथा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा."

उन्होंने कहा, "मोदी ने ऐसे फैसले लागू किए जिनकी दशकों से प्रतीक्षा हो रही थी. इन फैसलों ने देश का चेहरा बदल दिया." बीजेपी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने सरकार को, “निर्णायक, ध्यान रखने वाली और दूरदर्शी" बताया. उन्होंने कहा कि भारत एक ओजस्वी नेता, प्रतिक्रियाशील सरकार और जोशपूर्ण समाज के साथ चुनौतियों को अवसर में बदलने की राह पर चल रहा है. मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने पिछले साल इसी दिन शपथ ली थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\