Uttar Pradesh: शादी का झांसा देकर चिकित्सक ने, महिला चिकित्सक के साथ किया दुष्कर्म

नोएडा थाना सेक्टर 20 में एक महिला चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथी चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र),6 अक्टूबर : नोएडा थाना सेक्टर 20 में एक महिला चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके साथी चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया.

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गाजियाबाद की एक महिला चिकित्सक ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि फरीदाबाद के एक चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ नोएडा के सेक्टर दो स्थित एक होटल में बलात्कार किया. यह भी पढ़ें : कश्मीर में आतंकवादी एक खास संदेश देने के लिए कर रहे नागरिकों की हत्या?

थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Share Now

\