Lalan Singh: देश को फासीवाद की ओर धकेला जा रहा है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश को फासीवाद की ओर धकेला जा रहा है और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है.

National President Rajiv Ranjan Singh alias Lalan Singh

Bihar: पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश को फासीवाद की ओर धकेला जा रहा है और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है.जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (Rajiv Ranjan Singh) उर्फ ललन ने यह भी दावा किया कि पार्टी के नेता कुमार ने सुशासन के ‘‘मॉडल’’ के रूप में काम किया, जिसे केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार भी अपना रही है.

पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद ललन ने आरोप लगाया, ‘‘देश को अधिनायकवाद की ओर धकेला जा रहा है. केंद्र की सरकार ने साढ़े आठ साल में कुछ भी सार्थक काम नहीं किया है.’’

उन्होंने कहा कि वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है.उन्होंने जद (यू) के अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों से पार्टी को एक ‘‘राष्ट्रीय पार्टी’’ बनाने की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया.

फिर पार्टी अध्यक्ष चुने जाने पर यहां ललन का अभिनंदन किया गया है.जब ललन से पूछा गया कि क्या पार्टी अब भी सोचती है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेता के शासन के मॉडल का केंद्र द्वारा अनुसरण किया जा रहा है, हालांकि वे इसे कुछ स्पष्ट कारणों से स्वीकार नहीं कर सकते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\