देश की खबरें | पुलवामा मुठभेड़ में फंसे जैश के दो आतंकवादियों में कांस्टेबल का हत्यारा भी शामिल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंसे जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों में पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने वाला आतंकवादी भी शामिल है। अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी।
श्रीनगर, 29 मई जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंसे जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों में पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने वाला आतंकवादी भी शामिल है। अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के गुंदीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं और जवाबी कार्रवाई के साथ ही यह मुठभेड़ में बदल गया।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुठभेड़ में फंसे जैश के दो आतंकवादियों में 13 मई को पुलवामा में पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की हत्या करने का आरोपी आतंकवादी भी शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)