देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेंजर्स को सौंपा गया पाक घुसपैठिए का शव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को एक फ्लैग मीटिंग में सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी नागरिक का शव पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया, जिसकी यहां गोली लगने के बाद एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Corona

जम्मू, 29 मई जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को एक फ्लैग मीटिंग में सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी नागरिक का शव पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया, जिसकी यहां गोली लगने के बाद एक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल में बीएसएफ के कर्मियों की गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की जम्मू के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि लाहौर के डांगा का रहने वाला सैयद रजा आसिम (27) 18 मई को भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था । बीएसएफ की बार-बार दी गयी चेतावनी को उसने अनसुना कर दिया था, जिसके बाद बीएसएफ के कर्मियों ने उस पर गोली चलायी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में इलाज के दौरान पाकिस्तानी नागरिक ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।"

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद, आसिम के शव को पुलिस को सौंप दिया गया और औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सांबा ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ संपर्क स्थापित किया और सीमा चौकी बान ग्लैड के अंतर्गत एक क्षेत्र में एक फ्लैग मीटिंग तय की, जहां उन्हें शव सौंप दिया गया ताकि उसके रिश्तेदार उनका अंतिम संस्कार कर सकें।

अधिकारियों ने बताया कि बान ग्लैड इलाके से गिरफ्तार किये जाने के दौरान संदिग्ध के पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ द्वारा प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उसे बेहतर उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल ले जाया गया।

इस महीने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की गोली लगने से मारा गया यह दूसरा घुसपैठिया है। पांच मई को एक अन्य घुसपैठिया मारा गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\