देश की खबरें | हापुड़ में तमंचा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड,दो आरोपी गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हापुड़(उप्र), 29 सितंबर जनपद के थाना सिंभावली पुलिस ने खंडर बन चुकी इमारत में संचालित हो रही अवैध तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, बाद में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस ने मौके से 40 तमंचे,तमंचे बनाने के उपकरण और 45 कारतूस बरामद किये हैं।

यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत.

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि थाना सिंभावली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर की पटरी गांव सिखेड़ा पुल के निकट खंडर सरकारी आवास में लॉक डाउन की अवधि से संचालित हो रही अवैध तमंचा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 40 तमंचे,तमंचे बनाने के उपकरण,45 कारतूस बरामद किये हैं।

यह भी पढ़े | Vice President Venkaiah Naidu Corona Positive: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम आसिफ निवासी सिवाल खान थाना जानी व अब्दुल रहमान निवासी भवानी नगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ बताया है।

सुमन के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि लॉक डाउन में नौकरी जाने के बाद तमंचा बनाने का कार्य शुरू किया था। वह तैयार तमंचे को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दो से 10 हजार रुपये प्रति तमंचा बेचते हैं।

गौरतलब है,कि पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों चिकित्सीय परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से अभियुक्त आसिफ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)