देश की खबरें | घोषणापत्र में मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं, बेहतर जीवन के लिए उपायों को जगह मिली: भाजपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा ने सोमवार को कहा कि उसका घोषणापत्र मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं, जरूरतों और उनके लिए अवसरों की पहचान करने के साथ ही बेहतर जीवन गुणवत्ता संबंधी उपायों का वादा करता है।

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल भाजपा ने सोमवार को कहा कि उसका घोषणापत्र मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं, जरूरतों और उनके लिए अवसरों की पहचान करने के साथ ही बेहतर जीवन गुणवत्ता संबंधी उपायों का वादा करता है।

इसने कहा कि कि सत्तारूढ़ पार्टी ने बेहतर शहर, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, त्वरित एवं उत्कृष्ट डिजिटल बुनियादी अवसंरचना, प्रदूषण को नियंत्रित करने, भविष्य की प्रौद्योगिकियों में निवेश और बेहतर जीवन स्थितियों का वादा किया है जिससे मध्यम वर्ग को बहुत फायदा होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि मेट्रो शहरों के पास नए उपनगरीय शहरों के निर्माण को प्रोत्साहित करने, पारगमन-उन्मुख विकास को बढ़ावा देने, एकीकृत महानगरीय परिवहन प्रणालियों का निर्माण करने, जल-प्रचुर शहर सुनिश्चित करने, अपशिष्ट जल शोधन के लिए सर्वोत्तम तरीकों का लाभ उठाने और कूड़े के खुले पहाड़ों को खत्म करने का इसका वादा मध्यम वर्ग की रहने योग्य तात्कालिक चिंताओं का समाधान करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा रविवार को जारी किए गए घोषणापत्र में भाजपा ने स्थानीय उद्यमिता और नौकरियों को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करते हुए बड़े शहरों के साथ ही टियर-2 और टियर-3 शहरों में अच्छी नौकरियों का वादा किया है।

भाजपा ने कहा कि घोषणापत्र में वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी), वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्रों (जीटीसी) और वैश्विक इंजीनियरिंग केंद्रों (जीईसी) की संख्या बढ़ाने तथा देश को एक वैश्विक केंद्र बनाने जैसे वादे मध्यम वर्ग की भी मदद करेंगे तथा यह वर्ग आवास सुविधा को और अधिक किफायती बनाने के संकल्प से भी लाभान्वित होगा।

इसने आवासीय सोसाइटी सहित सौर छतों के माध्यम से शून्य बिजली बिल और आईआईटी, आईआईएम तथा एम्स के विस्तार के अपने वादे का भी हवाला दिया।

भाजपा ने कहा कि कृषि भंडारण में नए निवेश के पार्टी के वादे से न केवल किसानों को अधिक लाभकारी कीमतें मिलेंगी, बल्कि इससे मध्यम वर्ग के उपभोक्ता को भी लाभ होगा।

इसने कहा कि भारत की प्रस्तावित विदेश नीति पहलों, देश के विचारों और मूल्यों को दुनिया में बढ़ावा देने तथा वैश्विक स्तर पर इसके लिए जगह बनाने के बारे में घोषणापत्र के विवरण से मध्यम वर्ग को भी सबसे अधिक लाभ होगा क्योंकि वे दुनिया में इसके दूत के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\