देश की खबरें | हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान गोली लगने से आरोपी घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के होजाई जिले में झपटमारी का एक आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया।

नगांव, 23 सितंबर असम के होजाई जिले में झपटमारी का एक आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया।

होजाई थाने के प्रभारी तपन मेधी ने बृहस्पतिवार को बताया कि व्यक्ति को बुधवार शाम नेताजी प्वाइंट से तब पकड़ा गया था जब वह एक बुजुर्ग से कथित रुप से 75 हजार रुपये छीन कर भाग रहा था।

अधिकारी ने बताया कि उसे आगे की जांच के लिए नगांव लाया जा रहा था लेकिन उसने जब्रोका इलाके में पुलिस की हिरासत से कथित रुप से भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसपर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी।

पुलिस ने बताया कि उसे नगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से 56,000 रुपये जब्त किए गए हैं और झपटमारी की घटना में शामिल दूसरे शख्स की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि शक है कि दोनों ‘ईरानी गैंग’ के सदस्य हैं। यह गिरोह कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं।

इस साल 10 मई के बाद से, पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ों में 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 43 अन्य जख्मी हुए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों ने हिरासत से ‘भागने की कोशिश की’ थी जिसके बाद उन्हें गोली मारी गई।

भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में पुलिस मुठभेड़ों की बाढ़ आ गई है। सरमा ने पुलिस को कानून के दायर में रहते हुए अपराधियों से लड़ने की पूरी आज़ादी दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\