खेल की खबरें | मैक्सवेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 29 रन से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बिजली चमकने और बारिश के कारण करीब तीन घंटे की देरी के बाद मैच सात सात ओवर का कर दिया गया।

बिजली चमकने और बारिश के कारण करीब तीन घंटे की देरी के बाद मैच सात सात ओवर का कर दिया गया।

मैक्सवेल ने आस्ट्रेलिया को सात ओवर में चार विकेट पर 93 रन बनाने में मदद की। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने पहली 15 गेंद में 16 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे जिससे पूरी टीम नौ विकेट पर 64 रन ही बना सकी।

नाथन एलिस (नौ रन देकर तीन विकेट) और जेवियर बार्टलेट (13 रन देकर तीन विकेट) ने पाकिस्तान का शीर्ष क्रम चरमरा दिया जिसके बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज अब्बास अफरीदी 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शून्य, 16 और शून्य रन बनाये थे जिसमें मेहमान टीम 2-1 से जीती थी।

मैक्सवेल ने तीन छक्के और पांच चौके से 43 रन की पारी खेली। वह छठे ओवर में अब्बास अफरीदी (नौ रन देकर दो विकेट) को स्क्वायर लेग पर हुक करने के प्रयास में आउट हुए। पर मार्कस स्टोइनिस ने सात गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर स्कोर बढ़ाने में मदद की। स्टोइनिस ने नसीम शाह (37 रन देकर एक विकेट) के अंतिम ओवर में दो चौके और एक छक्का जमाया।

पाकिस्तान के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से कोई भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।

दूसरा टी20 शनिवार को सिडनी में खेला जायेगा और अंतिम मुकाबला सोमवार को होबार्ट में होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\