ठाणे, आठ जुलाई राकांपा नेता आनंद परांजपे ने बुधवार को ठाणे नगर निगम (टीएमसी) पर शहर में कोरोना वायरस संकट की स्थिति के बारे में तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया और जिला संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे से जमीनी हकीकत का जायजा लेने का आग्रह किया।
राकांपा की ठाणे इकाई के प्रमुख परांजपे ने नगर निकाय पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे लोगों के लिए समस्यायें खड़ी हो रही हैं।
यह भी पढ़े | जम्मू- कश्मीर: बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके पिता-भाई की आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या.
वीडियो लिंक के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "टीएमसी शहर में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में मंत्री एकनाथ शिंदे के सामने गलत तस्वीर पेश कर रही है, जबकि असल तथ्य चौंकाने वाले हैं।"
उन्होंने कहा, "नगर निकाय ने उनके सामने वास्तविक तस्वीर नहीं पेश की है। यह तथ्यों को छिपा रहे हैं। इसलिए, मैं मंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे लोगों की पीड़ा को समझने के लिए जमीनी हकीकत का जायजा लें।"
यह भी पढ़े | फिल्म अभिनेता जगदीप भोपाली का 81 साल की उम्र में निधन: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के शव अन्य शवों के साथ ही रखे जा रहे हैं। इसके अलावा अस्पतालों में बेड की अनुपलब्धता और दवाओं की कालाबाजारी टीएमसी के "कुप्रबंधन" के कुछ उदाहरण हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 से लड़ने की बड़ी योजनाएं केवल कागजों पर ही हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY